अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस बार भारत के पूर्व तेज गेंदबाजों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों के पास स्पीड नहीं होती थी, जिसकी वजह से हमारे बल्लेबाज बिना हेलमेट के खेलते थे.
पूर्व कप्तान ने अपने बयान में कहा कि सईद अनवर और आमिर सोहैल जैसे बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ हेलमेट की जगह टोपी पहनकर बैटिंग करते थे. उनका यह बयान भारतीय क्रिकेट फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है.
बता दें कि अब भारत और पाकिस्तान की टीमें अब टी-20 वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों के बीच यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया पिछले वर्ल्ड कप की हार का बदला लेना चाहेगी, जहां उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों देश हाल ही में एशिया कप में भी भिड़े थे. इस दौरान दोनों के बीच दो मुकाबले हुए, जिसमें दोनों ने एक-एक मैच जीता था.