शतरंज वर्ल्ड कप के उपविजेता Rameshbabu Praggnanandhaa ने बताया कि कैसे भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद का उनके खेल करियर पर बड़ा प्रभाव पड़ा है. 'इंडिया स्टोरी' के लिए विक्रम चंद्रा के साथ बातचीत में Praggnanandhaa ने बताया कि उन्होंने विश्वनाथन का खेल देखकर बहुत कुछ सीखा है.
R Praggnanandhaa EXCLUSIVE: 'हमारे पास मेडल जीतने का अच्छा मौका', ग्रैंडमास्टर ने जताई उम्मीद
इस दिग्गज के बारे में बात करते हुए Praggnanandhaa ने कहा, 'हां मैं वेस्टब्रिज आनंद शतरंज अकैडमी के माध्यम से उनके साथ काम कर रहा हूं और लगातार संपर्क में रहा हूं. मैंने उनके साथ खेल को लेकर बहुत चर्चा की है. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और न केवल उनसे बल्कि वेस्टब्रिज आनंद शतरंज अकादमी के अन्य कोच और उनके खेल से भी बहुत कुछ सीखा है. यह हमेशा मेरे लिए एक प्रेरणा है.'