फाफ डु प्लेसी चेन्नई सुपर किंग्स के पास वापस आ गए हैं. हालांकि यहां बात इंडियन प्रीमियर लीग की नहीं बल्कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका लीग की हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट ने स्टार प्लेयर के तौर पर अपने खेमे में शामिल किया है. अगले साल से शुरू होने वाले छह टीमों की इस लीग के लिए खिलाड़ियों को सीधे-सीधे शामिल करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त थी.
हालांकि आईपीएल टीमों के स्वामित्व वाले ये सभी फ्रेंचाइजी गोपनीयता की शर्त से बंधे हुए हैं और उन्होंने अपनी-अपनी टीम में शामिल किये गए खिलाड़ियों का नाम लेने से इनकार कर दिया. लेकिन क्रिकबज ने दावा किया है कि डुप्लेसी अपनी पुरानी टीम CSK के साथ वापस आ गए हैं.
डुप्लेसी 2016 और 2017 को छोड़कर क्योंकि उस वक्त फ्रैंचाइज़ी को निलंबित कर दिया गया था, 2011 से 2021 तक सीएसके का हिस्सा रहे थे. CSK उन्हें 2022 की नीलामी में रिटेन नहीं कर सका और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें खरीद लिया और साथ ही बैंगलोर का कप्तान भी बना दिया.
बता दें कि चेन्नई ने सीएसए लीग जिसे अभी तक औपचारिक नाम नहीं मिला है, ने जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी को भी खरीद लिया है.