साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के दौरान 39 साल के फाफ डु प्लेसिस ने एक ऐसे कैच को अंजाम दिया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. यहां डुप्लेसिस ने डेवाल्ड ब्रेविस का कैच लेने के लिए डाइव लगाई और असंभव सा कैच पकड़ा.
टी-20 टीम में रोहित-विराट की वापसी को युवराज सिंह ने माना सही, कहा- इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखता
इस टूर्नामेंट में आपको इससे बेहतर कैच देखने को नहीं मिलेगा. ब्रेविस ने 5 गेंद में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
टीम के लिए वान डर डुसैन ने 104 जबकि रियान रिकलटन ने 98 रनों की जोरदार पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवरों में 200 रनों की साझेदारी की. जॉबर्ग सुपर किंग्स की ओर से नांद्रे बर्गर ने 53 रन देकर दो विकेट झटके.