IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में बारिश के दखल के कारण मैच को रोकना पड़ा. इस दौरान बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान ने ग्राउंड स्टाफ की मदद की जिसका वीडियो सामने आया है.
फखर को ग्राउंड्स मैन के साथ मिल कर कवर ले जाते हुए देखा जा सकता है. फैंस इस मोमेंट को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बारिश के चलते 24.1 ओवर में खेल रोकना पड़ा है. इससे पहले दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है.