India vs Pakistan: 2023 वर्ल्ड कप नजदीक आते-आते फैंस का उत्साह भी अपने चरम पर पहुंच रहा है. खासकर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर होने वाले भारत-पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
आम जनता को अहमदाबाद में होटलों के लिए भारी कीमतें चुकानी पड़ रही हैं. ऐसे में अब फैंस आवास के लिए अनोखे आईडिए अपना रहे हैं. फैंस शहर के होटलों में रुकने की बजाए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास के अस्पताल के बेड बुक कर रहे हैं.
स्पोर्ट्स टाइगर के हवाले से हॉस्पिटल के निदेशक पारस शाह ने कहा, 'चूंकि ये एक अस्पताल है, वे पूरे शरीर की जांच और रात भर रुकने के लिए कह रहे हैं ताकि उनके दोनों उद्देश्य पूरे हो जाएं, आवास पर पैसे की बचत हो और उनके स्वास्थ्य की भी जांच हो सके.'
ICC ने World Cup Trophy के साथ शेयर की Shahrukh की फोटो, फैंस की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
वहीं एक अन्य डॉक्टर निखिल लाला ने बढ़ती मांग के कारण समान स्वास्थ्य पैकेज लाने के अपने प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'हमारे अस्पताल में 24-48 घंटे रहने के लिए पूछताछ मिल रही है, खासकर 15 अक्टूबर के आसपास, क्योंकि हमारे पास एक पूर्ण-शरीर जांच पैकेज है. ये अपकमिंग भारत-पाकिस्तान मैच के कारण है जो 15 अक्टूबर को होने वाला है. हमारे अस्पतालों की तरह, अन्य शहर के अस्पतालों में भी स्थिति समान है. इसलिए, हम अन्य स्वास्थ्य पैकेज लाने के बारे में भी सोच रहे हैं.'