एजबेस्टन में खेले जा रहे रिशेड्युल टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को मैदान पर दो विपरीत शैलियों वाले क्रिकेटरों की शानदार जुगलबंदी देखने को मिली. यिन और यैंग के नाम से मशहूर ये जोड़ी फैंस के दिलों में एक खास जगह बना चुकी है. ये दोनों कोई और नहीं बल्कि अनुभवी बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और युवा विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं.
जब ये दोनों साथ में बल्लेबाजी करते हैं तो दर्शकों को एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है. दोनों ने पहले ही 50 रनों की साझेदारी कर ली है और प्रशंसक भारतीय क्रिकेट की 'आग और बर्फ' को एक्शन में देखकर काफी रोमांचित हैं. ट्विटर भी इन दोनों की जोड़ी की तारीफों से भर गया है.
किन्हीं ने तो इन दोनों की तुलना 2000 के द्रविड़ और सहवाग से कर डाली तो किसी ने कहा कि 34 साल के पुजारा और 24 साल के पंत जब एक साथ क्रीज पर आते हैं तो लगता है कि 2 युग एक साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इससे पहले भी इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सिडनी में अपनी 148 रनों की साझेदारी और गाबा की अपनी 61 रनों की पार्टनरशिप कि बदौलत भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिलाई थी.
बता दें कि पुजारा के अर्धशतक की बदौलत इंडिया ने 125 रन जोड़ लिए हैं और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड पर 257 रनों की बड़ी बढ़त बना ली है.