जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया और दीपक चाहर की जगह पर शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका मिला. कप्तान केएल राहुल और टीम मैनेजमेंट का यह फैसला सोशल मीडिया पर फैन्स को बिलकुल भी रास नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला Neeraj Chopra का जबरदस्त वर्कआउट वीडियो, कहीं आपसे तो नहीं हुआ मिस?
फैन्स ने इस फैसले को बेतुका बताते हुए कप्तान राहुल की जमकर क्लास लगाई है. पहले वनडे में दीपक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 27 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे. जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था. बता दें कि दीपक इंजरी के चलते छह महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम में लौटे हैं. ऐसे में सिर्फ एक मैच खिलाकर उनको बाहर बैठा देने का फैसला यकीनन हर किसी की समझ से परे हैं.