ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित का यह फैसला भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को रास नहीं आया.
WTC FINAL 2023 में काली पट्टी पहनकर उतरे भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, जानें इसकी वजह
उनका बयान कहीं ना कहीं रोहित और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों पर ही सवाल खड़ा कर रहा है. फारुख इंजीनियर ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना हैरान करने वाला है.
इंजीनियर के मुताबिक, उन्हें ऐसा लगता है कि यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि भारतीय बल्लेबाज ओवल की हरी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने पोल नहीं खुलवाना चाहते थे.
बता दें कि मैच शुरू होने के बाद ओवल की पिच पर एक्सट्रा बाउंस नजर आया, साथ ही गेंद भी स्विंग भी हो रही थी. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपना विकेट उस्मान ख्वाजा के तौर पर जल्दी ही गंवा दिया.