मोहाली में खेले गए पहले मैच में कंगारू टीम ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम की हार की सबसे बड़ी वजह खराब गेंदबाजी रही, जहां अक्षर पटेल को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए.
इस दौरान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे वह जल्दी ही भूलना चाहेंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल करियर में पहली बार 50 से अधिक रन लुटाए.
कंगारूओं से मिली हार के बाद टीम के समर्थन में उतरे Hardik Pandya, बोले- कोई समस्या नहीं, भरोसा रखिए
उनके इंटरनेशनल करियर पर नजर दौड़ाए जाए तो इस गेंदबाज का इकॉनमी रेट 7 से कम रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस गेंदबाज ने 13 की औसत से रन लुटाए. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 52 रन खर्च किए और सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए. उनके अलावा हर्षल पटेल ने भी 49 रन दे डाले.