इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह पांचवें एशेज टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहते क्योंकि अभी वह अपनी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके एंडरसन रविवार को 41 साल के हो जाएंगे. उनका मानना है कि उन्होंने खराब गेंदबाजी नहीं की.
Ashes 2023 : Smith के विवादित विकेट पर बोले अनुभवी स्पिनर Ashwin, किया Nitin Menon को सपोर्ट
उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैने खराब गेंदबाजी की या मेरी स्पीड कम हुई है. मुझे लगता है कि अभी भी इस टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं.जहां तक संन्यास का सवाल है तो मैं जल्दी ही नहीं लेने वाला. अभी मैं बहुत कुछ दे सकता हूं.'
एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड को अब जनवरी में भारत में खेलना है और एंडरसन को उम्मीद है कि वह तब तक खेलेंगे. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाज के तीस पार करते हुए लोग पूछने लगते है कि अब कितना समय बचा है. लेकिन पिछले तीन चार साल में मैने अच्छी गेंदबाजी की है. मैं फिट हूं और अच्छा खेल रहा हूं.’