186 पर चार विकेट और पीटर हैंड्स्कॉम्ब और कैमरून ग्रीन की जोड़ी क्रीज पर फुल सेट.यह वो पल था जब मैच पूरी तरह से कंगारू टीम की पकड़ में नजर आ रहा था और रोहित की सेना एकदम बैकफुट पर खड़ी दिख रही थी. हालांकि, इसके बाद अगली 24 गेंदों में जो हुआ, उसको देखकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम ने अपना सिर पकड़ लिया.
बैक इंजरी बन गई है Jasprit Bumrah के लिए काल, सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड जा सकता है भारतीय तेज गेंदबाज
अश्विन ने अपनी फिरकी तो उमेश यादव ने अपनी गति के दम पर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि महज 11 रनों के अंदर कंगारू बैटिंग ऑर्डर तहस-नहस हो गया. 186 पर चार से 197 तक पूरी मेहमान टीम सिमट गई.
उमेश ने अपनी रफ्तार के दम पर स्टंप्स को जमकर गुलाटी खिलाई और 3 विकेट अपने नाम किए. स्टार्क को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही उमेश भारत की सरजमीं पर विकेटों का शतक पूरा करने वाले पांचवें तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. दूसरी ओर, अश्विन भी तीन कंगारू बल्लेबाजों को अपने स्पिन जाल में फंसाने में सफल रहे.