पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में कीवी बल्लेबाजी फिन एलन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान फिन ने 220.97 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 16 छक्के और 5 चौके जड़े.
NZ vs PAK: कहर बनकर टूटे फिन एलन, तोड़ डाला ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा रिकॉर्ड
फिन एलन इसी के साथ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में हज़रतुल्लाह ज़ज़ई के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले मुकाबले में 162 रन की पारी के दौरान 16 छक्के जड़े थे.