वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज को लेकर फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. बीसीसीआई ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को 16 फरवरी को होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए दर्शकों को मैदान पर आने की परमिशन देने से इनकार कर दिया है.
IND vs WI: Rishabh Pant को मिली टी-20 सीरीज के लिए बड़ी जिम्मेदारी, राहुल की जगह पर बने उपकप्तान
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अविशेक डालमिया ने बताया कि उन्होंने सोमवार को बीसीसीआई से फिर से बाकी मैचों में दर्शकों को स्टेडियम में आने देने के लिए गुजारिश की है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीसीसीआई ने सिर्फ प्रायोजकों और अधिकारियों को ही मैच के दौरान मैदान पर रहने की अनुमति दी है.
इससे पहले बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों को टी-20 सीरीज के लिए मैदान पर आकर मैच का लुत्फ उठाने की परमिशन दे दी थी.