17 साल बाद पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची इंग्लैंड टीम के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आलम यह है कि दोनों देशों के बीच पहले टेस्ट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कप्तान बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं.
'व्हाइट बॉल में मेरा प्रदर्शन इतना भी खराब नहीं', लगातार आलोचनाओं से नाराज Rishabh Pant ने दी सफाई
इसकी वजह से टीम के केवल पांच खिलाड़ी हैरी ब्रुक, जाक क्रॉली, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप और जो रूट ही बुधवार को पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे. टीम के बाकी सदस्य होटल में ही रहे. बताया जा रहा है कि इंग्लिश टीम के कुल 14 सदस्य अज्ञात वायरस का शिकार हुए हैं.
इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए कुल 15 खिलाड़ी भेजे हैं. ऐसे में आधे से ज्यादा खिलाड़ियों के इंफेक्शन से ग्रस्त होने के बाद पहले टेस्ट पर संकट के बादल छाए हुए हैं. ईसीबी के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि खिलाड़ियाें को उल्टी और दस्त हो रहे हैं, लेकिन यह बीमारी कोविड-19 से संबंधित नहीं है.