क्रिकेट के मैदान पर अपने कई ऐसी घटनाएं देखी होंगी, जिनके चलते मैच को बीच में रोकना पड़ा हो. फैन का ग्राउंड पर आना या मौसम की आंख मिचौली के चलते मैच बाधित होने के कई किस्से सुने होंगे आपने, लेकिन दूसरे टी-20 में जो घटना घटी उसको देखकर हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में बीच मैदान पर सांप ने खिलाड़ियों को दर्शन दे दिए. जिसके चलते मैच को 10 मिनट तक रोकना पड़ा. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही घटनाओं के बारे में जब किसी जानवर के मैदान पर आगमन के चलते रोकना पड़ा मुकाबला..
सितंबर 2021 में आयरलैंड में खेले गए घरेलू मुकाबले में कुत्ते के मैदान पर पहुंचने के चलते मुकाबले को रोकना पड़ा. हालांकि, यह काफी क्यूट नजारा भी रहा, क्योंकि छोटे से कुत्ते ने गेंद को मुंह में दबाकर मैदान पर सभी को चारों ओर चक्कर लगवाए.
साल 2012 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबले को लंगूर के चलते रोकना पड़ा. दरअसल, अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में लंगूर ने दूसरी ओर खड़ी महिला लंगूर से मुलाकात करने के चक्कर में पिच पर दौड़ लगा दी, जिसके चलते मैच को अस्थायी तौर पर सस्पेंड करना पड़ा.
साल 2011 में हेम्पशायर क्रिकेट मैच को 20 मिनट तक रोकना पड़ा, क्योंकि किसी व्यक्ति ने अफवाह फैलाई कि मैदान के आसपास सफेद टाइगर मौजूद है. हेलिकॉप्टर से की गई जांच में पता लगा कि वो टाइगर असल का नहीं, बल्कि एक खिलौना था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिरोजशाह कोटला में खेले गए साल 2008 में तीसरे टेस्ट मैच को मधुमक्खियों के अटैक के चलते रोकना पड़ा. मधुमक्खियों से खुद को बचाने के लिए खिलाड़ियों और अंपायर्स को मैदान पर नीचे लेटना पड़ा.
1983 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वर्ल्ड सीरीज का मुकाबला बीच में इसलिए रोकना पड़ा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियन फैन्स ने ग्राउंड पर सूअर छोड़ दिया. इनके कानों में इंग्लिश क्रिकेटर इयान बॉथम और ऐडी के नाम की रिंग पहनाई गई थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की मदद से जानवर को मैदान के बाहर ले जाया गया.