लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) में बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. इसे लेकर श्रीसंत ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी. जिसमे उन्होंने गौतम गंभीर को मिस्टर फाइटर बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे.
वहीं गुरुवार सुबह श्रीसंत अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आए. जहां उन्होने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि गंभीर मैच के दौरान श्रीसंत को 'फिक्सर-फिक्सर' कह रहे थे.
श्रीसंत ने इंस्टाग्राम लाइव पर कहा, "मैंने गौतम के लिए एक भी बुरे शब्द और अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. मैंने केवल इतना कहा, "आप क्या कह रहे हैं? आप क्या कह रहे हैं?" वास्तव में, मैं व्यंग्यात्मक तरीके से हंसता रहा क्योंकि वह मुझे "फिक्सर, तुम एक फिक्सर कहते रहे! बकवास बंद, फिक्सर! यहां तक कि जब अंपायर गंभीर को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे तो उसने अंपायरों से भी यही बात कही. वास्तव में, मैं बस वहां से हट गया लेकिन वह बार-बार एक ही शब्द कहते रहे.
बता दें कि इससे पहले श्रीसंत ने इस घटना को लेकर एक पोस्ट भी शेयर की थी. जिसमे श्रीसंत ने गंभीर को लेकर कहा था कि, "गंभीर हमेशा अपने सभी कलीग के साथ झगड़ते हैं, वो भी बिना किसी कारण के... वह वीरू भाई सहित अपने कई सीनियर्स खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते हैं."
WPL 2024 को लेकर तैयारियों में जुटा BCCI, वेन्यू को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट