पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की रणजी ट्रॉफी में एंट्री हो गई है. मुंबई ने 13 जनवरी से शुरू रहे टूर्नामेंट के पहले दो मैचों के लिए चुनी 20 सदस्यीय टीम में अर्जुन को शामिल किया है. वहीं, पृथ्वी शॉ को टीम की कमान सौंपी गई है.
IND vs SA: साल 2021 में भी नहीं खत्म हुआ इंतजार, आखिर कब निकलेगा कोहली के बल्ले से 71वां शतक
भारत के पूर्व पेसर और एमसीए सिलेक्शन कमिशन के हेड सलिल अंकोला ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अर्जुन काफी शानदार बॉलिंग कर रहे हैं और इंजरी के बाद से वह काफी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और इसी वजह से उनको मौका दिया गया है. अर्जुन इससे पहले सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से अपना डेब्यू कर चुके हैं.
शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल और सरफराज खान को भी टीम में जगह दी गई है, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव का चयन हो सकता है इस वजह से उनको टीम में नहीं रखा गया है.