विराट कोहली भले ही दुनिया भर में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं, लेकिन ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो उन्हें उनके नाम से पहचान नहीं सके. विराट के फैन यूट्यूबर स्पीड ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने रोनाल्डो से विराट के बारे में पूछा.
स्पीड ने पूछा- 'क्या आप विराट कोहली को जानते हैं?'
पूर्व वर्ल्ड कप विजेता रोनाल्डो ने जवाब दिया- 'कौन?'
स्पीड- 'विराट कोहली, भारत से.'
रोनाल्डो ने कहा- 'नहीं.'
स्पीड ने कहा- 'आप विराट कोहली को नहीं जानते!'
इसके बाद रोनाल्डो ने जवाब दिया- 'वह क्या है? एक खिलाड़ी?'
स्पीड ने कहा- 'वह एक क्रिकेट खिलाड़ी है.'
ब्राजील से महानतम फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक रोनाल्डो ने कहा- 'वह यहां बहुत फेमस नहीं हैं.'
'हां, हां. वह बेस्ट है और बाबर आजम से अच्छा है. आपने इस आदमी को कभी नहीं देखा है?' इसके बाद स्पीड ने रोनाल्डो को विराट कोहली की तस्वीर दिखाई.
जिसके बाद रोनाल्डों ने 'हां' में जवाब दिया.
बता दें कि नवंबर 2022 में अपना आखिरी टी-20 मैच खेलने के बावजूद विराट को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चुना गया है. विराट ने इस फॉर्मेट के 115 मैचों में 52.74 की औसत और लगभग 138 की स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं.