इस बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए T20 टीम में BCCI ने कई खिलाड़ियों की वापसी कराई है. इनमें हार्दिक पांड्या का नाम सबसे ऊपर आता है. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में नई नवेली गुजरात को पहली IPL ट्रॉफी तो दिलाई ही साथ ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 8 विकेट लेकर 487 रन कूटे. अपने प्रदर्शन से उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.
संजय मांजरेकर को दिखी हार्दिक की कप्तानी में धोनी की झलक, कहा- माही की तरफ नजर आए फाइनल में रिलेक्स
इस नायाब फॉर्म के पीछे हार्दिक की जबरदस्त मेहनत छिपी है. स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया,"मेरे वापसी करने से पहले मेरे लिए बहुत कुछ कहा गया था. मेरे लिए, यह उन्हें जवाब देने के बारे में कभी नहीं था, लेकिन मुझे उस प्रोसेस पर गर्व था, जिसे मैंने फॉलो किया था." IPL 2022 के दौरान हार्दिक ने पीठ की इंजरी को अपनी परफॉरमेंस के आगे आने नहीं दिया और खुद को एक बेहतरीन ऑल राउंडर साबित किया.
हार्दिक ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि वो रोज सुबह 5 बजे उठ कर ट्रेनिंग के लिए जाते थे और फिर शाम को 4 बजे ट्रेनिंग लेते थे. हार्दिक ने बताया कि इस दौरान उन्हें बहुत सारे त्याग करने पड़े लेकिन परिणाम देखकर एक क्रिकेटर के रूप में उन्हें काफी संतुष्टि हुई.
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले T20 मैच में हार्दिक ने 12 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए थे.