भारतीय बल्लेबाजी की अहम कड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनकी चर्चा दुनियाभर में है. इन दोनों बल्लेबाजों को लेकर अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने बताया कि जब भी हम भारत के खिलाफ खेलते थे तो हमारा प्लान रोहित और विराट कोहली को लेकर ही होता था.
उनके मुताबिक, इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करना आधी टीम को आउट करने के बराबर था. पूरी दुनिया ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ ही प्लान बनाती है. वे अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं. हमारी योजना हमेशा उनको शुरुआत में आउट करने की होती थी.
उन्होंने बताया, 'अगर हम शुरुआत में उन्हें आउट नहीं कर पाते थे तो बाद में उन्हें परेशान करना बहुत मुश्किल हो जाता था, खासकर विराट कोहली को. वह काफी बिजी खिलाड़ी हैं. जब वह सेट हो जाते हैं तो फिर उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल होता है. हम मानते थे कि अगर हम दोनों को जल्दी आउट कर देते हैं तो एक वनडे में भारत के कुल स्कोर से लगभग 100-120 रन कम बनेंगे, जबकि एक टी-20 मैच में लगभग 60-70 रन.