पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटाफ को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के बैकरूम स्टाफ में शामिल किया गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) के मैनेजमेंट निदेशक रॉब की इस पूर्व ऑलराउंडर को टीम के हेड कोच की संभावित उम्मीदवारी के संकेत के रूप में देखते हैं.
फ्लिंटाफ 'द हंड्रेड' के इस सीजन में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कोच होंगे और टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान भी टीम के साथ होंगे.
की ने 'टेलीग्राफ' से कहा, 'मुझे लगता है कि वह एक शानदार हेड कोच होंगे. वह आगे चलकर एक योग्य उम्मीदवार होंगे. जब हेड कोच चुनने का समय आएगा तो उसकी ओर नहीं देखना मूर्खता होगी.' इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम और व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कोच मैथ्यू मोट हैं.