भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगस्त में आयरलैंड सीरीज के साथ भारतीय टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी वापसी से वर्ल्ड क्रिकेट खुश है, लेकिन भारत के पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल का मानना है कि बुमराह अकेले कुछ नहीं कर पाएंगे.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मार्नस लाबुशेन की हुई छुट्टी
मदन लाल ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'यह अच्छा है कि बुमराह आयरलैंड जा रहे हैं. उन्हें मैच खेलने का मौका मिलेगा और पता चलेगा कि वह अपनी फिटनेस के मामले में कहां खड़े हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'बुमराह हमारे लिए असेट हैं, लेकिन एक गेंदबाज से कुछ नहीं होगा. हमारे गेंदबाजों को एक यूनिट में काम करना होगा. अगर वे हमारे लिए अच्छा नहीं करेंगे तो हमारे लिए मुश्किल हो जाएगी.' बता दें कि भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पांच अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर तक चलेगा.