ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए सूर्यकुमार यादव को पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का सहारा मिला है. युवराज का मानना है कि सूर्यकुमार जल्द ही वापसी करेंगे.
IPL 2023: CSK और LSG को लगा बड़ा झटका! मुकेश चौधरी और मोहसिन खान हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर
उन्होंने लिखा, 'हर खिलाड़ी अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरता है. हम सबने कभी न कभी इसका अनुभव किया है. मुझे भरोसा है कि सूर्या भारत के बड़े खिलाड़ी हैं और वह वर्ल्ड कप 2023 में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. आइए अपने खिलाड़ियों का समर्थन करें क्योंकि हमारा सूर्या फिर से चमकेगा.'
बता दें कि सूर्यकुमार कंगारुओं के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में सिर्फ 3 गेंदें खेले और खाता भी नहीं खोल पाए.