ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने अर्शदीप को बहुत ज्यादा सलाह लेने से बचने को कहा है. ली का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा एडवाइस भी युवा प्लेयर्स के लिए खतरनाक साबित हो जाती है.
पूर्व कंगारू गेंदबाज ने कहा, 'अक्सर देखा जाता है कि टीम को यह मालूम नहीं होता है कि युवा और हाल में चमकने वाले प्लेयर्स के साथ क्या करना चाहिए. हमने पहले भी देखा है कि जब युवा खिलाड़ी प्लेयर्स, कमेंटेटर से होटल में सलाह लेते हुए दिखाई देते हैं. हर इंसान अच्छी नियत के साथ सलाह देता है, पर अक्सर ज्यादा से ज्यादा सलाह भी नुकसानदायक हो जाती है. ऐसे में मुझे लगता है कि यह राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जिम्मेदारी है कि वह अर्शदीप को एडवाइस के ओवरडोज से बचाए.'
इसके साथ ही ली ने अर्शदीप को जिम में बहुत ज्यादा समय बिताने और मसल्स बनाने पर जोर ना देने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि अर्शदीप को ओवर-जिम नहीं करनी चाहिए और ऐसा करने से उनको तेज गेंद फेंकने में कोई फायदा भी नहीं मिलेगा.
ली के अनुसार अर्शदीप को अपने खेल और सोशल मीडिया के बीच बैलेंस भी बनाकर रखना चाहिए और उन्हें स्किल्स को बेहतर करने के लिए घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा लेना चाहिए.