कुछ ही दिनों में T20 वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू होने वाला है और इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों की तुलना शुरू हो चुकी है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी इनमें से एक हैं. दिग्गज बल्लेबाज ने भी इन दोनों गेंदबाजों में से अपनी चॉइस बता दी है.
दो बार ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप दिला चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के ताजा अंक में इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का पलड़ा भारी बताया है.
उन्होंने कहा ,'अनुभव के आधार पर मैं बुमराह को चुनूंगा. उसने आस्ट्रेलिया में काफी क्रिकेट खेली है और उन्हें अफरीदी से ज्यादा अनुभव है. इसके अलावा उन्होंने अफरीदी से ज्यादा बड़े टूर्नामेंट खेले हैं.'
बता दें कि बुमराह चोट की वजह से लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और जल्द ही फील्ड में दिखाई देंगे.