विराट कोहली ने भारत की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. अब इस बात को लेकर जमकर चर्चा हो रही है कि क्रिकेट के सबसे लंब फॉर्मेट में अगला कप्तान कौन बन सकता है. सुनील गावस्कर ने हाल ही में इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए इस जिम्मेदारी के लिए ऋषभ पंत को सही खिलाड़ी बताया था.
गावस्कर के बाद युवराज सिंह भी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी पंत के हाथों में सौंपने के फेवर में हैं. युवी ने कहा कि पंत विकेट के पीछे खड़े होकर गेम को बहुत अच्छी तरह से पढ़ते हैं. आईपीएल 2021 में पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी और उनकी अगुवाई में टीम ने 16 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की थी.