टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने कोहली के लगातार फेल होने के पीछे की बड़ी वजह बताई है. 'स्टार स्पोर्ट्स' पर बातचीत करते हुए संजय ने कहा कि कोहली बैटिंग के दौरान फ्रंट फुट पर जरूरत से ज्यादा निर्भर नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह इसमें सुधार नहीं करते हैं तो गेंदबाज उनकी इसी तरह से बाहर की तरफ खींचने की कोशिश करेगा ताकि गेंद उनके बैट का भारी किनारा ले सके.
विराट कोहली से वनडे कप्तानी छीने जाने का फैसला सही या गलत? रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला जवाब
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में विराट अच्छी शुरुआत के बाद 35 रन बनाकर आउट हुए. पिछली 10 पारियों में यह छठा मौका था, जब भारतीय टेस्ट कप्तान ने 20 से 50 के स्कोर के बीच में पहुंचने के बाद अपना विकेट गंवाया है. पूर्व बैटिंग कोच के मुताबिक विराट को अपने बैक फुट पर काम करना होगा खासतौर पर तब जब वह ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका जैसी कंडिशंस में खेल रहे हों.