पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर किसी भारतीय को नियुक्त करने का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि अगर गौतम गंभीर ने इसके लिए आवेदन किया है तो वह अच्छे कोच साबित होंगे, क्योंकि हाल में समाप्त हुए आईपीएल में जीत की उनकी भूख और जुनून स्पष्ट नजर आया. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह नेशनल टीम के लिए भारतीय कोच नियुक्त करने के पक्ष में हैं क्योंकि देश में प्रतिभा की कमी नहीं है.
गांगुली ने कहा, 'मैं भारतीय कोच रखने के पक्ष में हूं क्योंकि हमारे देश में अपार प्रतिभा है. हमारे देश में बेहद कुशल खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुमूल्य योगदान दिया है और उन्हें व्यवस्था का हिस्सा होना चाहिए.' गांगुली से पूछा गया कि क्या कोच पद की दौड़ में आगे चल रहे गंभीर इस भूमिका के लिए उपयुक्त व्यक्ति होंगे, उन्होंने कहा, 'क्या उन्होंने आवेदन किया है. क्योंकि पहले उन्हें आवेदन करना होगा और फिर उसी के बाद वह यह पद हासिल कर पाएंगे. मुझे लगता है कि 27 मई आवेदन की आखिरी तारीख थी.'
उन्होंने कहा, 'जाहिर है, बीसीसीआई के पास इसकी समय सीमा बढ़ाने का अधिकार है। अगर गंभीर आवेदन करते हैं और अगर वह चाहते हैं तो वह बहुत अच्छे उम्मीदवार होंगे.' भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व बल्लेबाज गंभीर के मार्गदर्शक रहते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल में 10 साल बाद आईपीएल का खिताब जीता था.
गांगुली ने कहा, 'अगर गंभीर ने आवेदन किया है तो आपने देखा होगा कि इस साल केकेआर के लिए उन्होंने किस तरह से काम किया. आप उनकी जीत की भूख और जुनून देख सकते थे. अगर उन्होंने आवेदन किया है और बोर्ड उन्हें यह पद सौंपने का फैसला करता है तो मुझे खुशी होगी. मेरा मानना है कि वह इस पद के लिए अच्छे उम्मीदवार हैं.' गंभीर को भारतीय कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अपना पद छोड़ देंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी हाल में संकेत दिए थे कि भारतीय कोच को प्राथमिकता दी जाएगी.