टीम इंडिया ने भारत में होने वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने उन 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप में जगह मिलनी चाहिए.
'तिलक वर्मा को Asia Cup में डेब्यू का मौका ना दें', पूर्व क्रिकेटर ने बोली बड़ी बात
दादा की टीम काफी हद तक वैसी ही है, जो 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए चुनी गई है. गांगुली ने इस टीम में तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है. हालांकि दोनों को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जहां टीम इंडिया की नजरें अपने तीसरे खिताब पर होगी.
सौरव गांगुली का वर्ल्ड कप स्कवॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.