भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का जैसे-जैसे 51वां बर्थडे नजदीक आ रहा था, वैसे-वैसे वह इसको लेकर काफी चर्चा कर रहे थे. उन्होंने आखिरकार इस पर से सस्पेंस खत्म कर दिया है. उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर 'सौरव गांगुली मास्टरक्लास' ऐप लॉन्च किया.
ASHES 2023: ब्रैंडन मैकुलम को हेडिंग्ले स्टेडियम में नहीं मिली एंट्री, जानें आखिर क्या है वजह
अपने ऐप की घोषणा करते हुए गांगुली ने लिखा, '16 साल से ज्यादा के इंटरनेशनल क्रिकेट और अनगिनत मैचों के बाद... इस 51वें जन्मदिन पर मैं आपके लिए खुद से सीखा हुआ कुछ प्रस्तुत करता हूं.'
उन्होंने आगे क्लास प्लस एप्लिकेशन को धन्यवाद दिया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह तकनीकी सहायता प्रदान करता है. उन्होंने कहा, 'आप लोग हमेशा एक परिवार रहे हैं. क्लास प्लस और मैं मिलकर इस कोर्स से होने वाली सारी इनकम जरूरतमंद लोगों की शिक्षा के लिए दान करेंगे.'