TV9 तेलुगु के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, अंबाती रायुडू ने अपने 2019 विश्व कप के लिए नहीं चुने जाने पर खुलासा किया कि उनके और पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के बीच सबकुछ ठीक नहीं था. प्रसाद 2019 विश्व कप के दौरान मुख्य चयनकर्ता थे. रायुडू ने यह भी बताया कि 2005 में, जब वह आंध्र प्रदेश के लिए खेले, तो उन्हें उस वक्त टीम के कप्तान रहे प्रसाद के कुछ तरीके पसंद नहीं आए थे.
अब प्रसाद ने रायडू के आरोपों का जवाब दिया है. टाइम्स नाउ से बात करते हुए उन्होंने कहा,'हम सभी जानते हैं कि चयन समिति में पांच चयनकर्ता होते हैं और चयन समिति में कप्तान बैठा होता है. क्या किसी एक व्यक्ति का निर्णय लिया जाएगा या यह एक आम सहमति और एक सामूहिक निर्णय लिया जाएगा? यदि कोई व्यक्ति निर्णय ले सकता है तो आपको पांच चयनकर्ताओं की आवश्यकता नहीं है.'
ऋषभ पंत की तेजी से रिकवरी दे रही BCCI को उम्मीदें, एशिया कप में वापसी करेंगे बुमराह-अय्यर!