भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप टीम से छुट्टी हो चुकी है. टीम मैनेजमेंट इस समय उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में है. उनके टीम में न होने पर कई दिग्गजों का मानना है कि बुमराह के बिना टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है. हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि बुमराह के न होने पर भी टीम टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती है.
जडेजा ने यहां पाकिस्तान टीम का उदाहरण लिया, जो 1992 वर्ल्ड कप में बिना अपने स्टार खिलाड़ी वकार युनुस के खेली थी. उन्होंने कहा कि 1992 वर्ल्ड कप में वकार अचानक बैक इंजरी के कारण बाहर हो गए थे. लेकिन इसके बाद भी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वर्ल्ड कप का खिताब जीता.
'सूर्यकुमार की फॉर्म हमारे लिए चिंता का विषय', कप्तान Rohit Sharma के बयान से हैरान हुए भारतीय फैन्स
जडेजा बोले, 'हमारे लिए अच्छी बात यह है कि बुमराह को किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई थी. इसलिए टीम को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. आप बुमराह की जगह नहीं ले सकते, उसके करीब जाने की कोशिश भी नहीं कर सकते क्योंकि वह इतना खास है कि आप उसे मिस करेंगे.' इससे पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी बुमराह को लेकर कहा था कि उनकी कमी कोई भी गेंदबाज पूरी नहीं कर सकता है.