भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है, जहां भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है. बेदी ने भारत के लिए कुल 77 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 273 विकेट झटके थे.
Watch! Shreyas Iyer को मिला शानदार कैच पकड़ने का इनाम, स्पाइडरकैम से हुआ बेस्ट फील्डर का ऐलान
बेदी को भारतीय टेस्ट इतिहास के बेहतरीन स्पिनरों में माना जाता है, जहां उन्होंने अपने दम पर देश को कई मैच जिताए थे. बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 को अमृतसर में हुआ था.
उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनने का भी मौका मिला, जहां उन्होंने 22 मैचों में टीम की बागडोर संभाली थी. वह भारतीय क्रिकेट के स्पिनरों की उस स्वर्णिम चौकड़ी का हिस्सा थे, जिसमें उनके अलावा इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे.
वह 1966 और 1978 के बीच एक दशक से अधिक समय तक भारत की गेंदबाजी इकाई का प्रमुख हिस्सा रहे. बेदी 1990 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे के दौरान कुछ समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे. वह नेशनल सिलेक्टर होने के साथ मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक जैसे कई प्रतिभाशाली स्पिनरों के गुरू भी थे.