भले ही टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले 2 T20I मैच हार गई हो लेकिन अगर किसी खिलाड़ी ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है तो वो ईशान किशन हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ओपनिंग करते हुए सीरीज के पहले मैच में 48 गेंदों में शानदार 76 रन और दूसरे मैच में 21 गेंदों में 34 रन बनाए थे. हाल ही में पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी उनकी बल्लेबाजी के लिए इस युवा खिलाड़ी की तारीफ की है.
गंभीर ने कहा कि 23 साल के किशन को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप तक खेलने का मौका मिलना चाहिए. 40 वर्षीय गंभीर ने आगे बताया कि वह चाहते हैं कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के भारतीय टीम में लौटने पर भी टीम में ये युवा बल्लेबाज टीम में बने रहे. गंभीर के मुताबिक ईशान खेल में एक आक्रामक अप्रोच लेकर आते हैं. हालांकि इसकी बहुत कम ही उम्मीद है कि इनकी वापसी पर किशन से ओपनिंग कराई जाएगी लेकिन उनका ये तरीका टीम के काम आएगा.
बता दें कि मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ T20 मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ईशान ने अबतक खेले गए 12 T20I मैचों में 399 रन बनाए हैं.