वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया टी-20 सीरीज मे पिछड़ गई है. दूसरे मैच में हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी सवाल उठने लगे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि कैसे हार्दिक की गलती से टीम इंडिया को नुकसान हुआ.
'सिर्फ बुमराह से कुछ नहीं होगा', मदन लाल ने बताया टीम इंडिया की क्या होनी चाहिए रणनीति
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत औसतन रहा है. उसे नजरअंदाज करने का मतलब नहीं है. हमने पिछले सात बार में से एक बार भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता. हम बस एक बार फाइनल में पहुंचे. टीम में जीतने का जज्बा और भूख नजर नहीं आ रही है.'
वेंकटेश ने यहां हार्दिक के फैसले पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आगे कहा, 'युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर में दो विकेट लिए और टीम को मैच में वापस ले आए. उस समय वेस्टइंडीज ने 8 विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद चहल को स्पैल पूरा नहीं दिया गया. जिसकी वजह से पुछल्ले बल्लेबाजों ने आसानी से रन बना दिए. आपको किताबी ज्ञान नहीं बल्कि दिमाग से चलना चाहिए.'