व्हाइट बॉल के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भी शतक जमाकर आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया है. 1205 दिन बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में विराट ने जिस धैर्य के साथ खेलते हुए यह सेंचुरी जमाई उसका कायल पूरा वर्ल्ड क्रिकेट हो गया है.
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कोहली की शतकीय पारी को बेहद स्पेशल करार दिया, तो वसीम जाफर और इयान बिशप ने भी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में गरजे विराट के बल्ले को दोनों हाथ जोड़कर सलाम ठोका. कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की 75वीं सेंचुरी जमाई और 186 रनों की यादगार पारी खेली.