इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ एक भयंकर कार दुर्घटना के शिकार हुए हैं, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना उस समय हुई, जब वह एक शूटिंग कर रहे थे.
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे संदीप पाटिल को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में कराए गए भर्ती
'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार फ्लिंटॉफ की चोट जानलेवा नहीं है और वह नॉर्मल स्पीड से ड्राइव कर रहे थे. एक सूत्र ने बताया कि सुरक्षा और स्वास्थ्य उपायों का पूरा बंदोबस्त किया गया था. इस घटना के बाद फिलहाल शूटिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब फ्लिंटॉफ के साथ हादसा हुआ है. वह इससे पहले 2019 में भी शूटिंग के दौरान ही घायल होने से बाल-बाल बचे थे. इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट और 141 वनडे खेल चुके फ्लिंटॉफ ने 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था.