IND vs ENG 2nd Test: कोहली और राहुल की गैरमौजूदगी में भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से काफी उम्मीद थी. लेकिन, रोहित अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे और मैच की पहली पारी के दौरान महज 14 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर ओली पोप के हाथों कैच आउट हुए थे.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने रोहित के आउट होने के तरीके को लेकर आलोचना की है. जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान पीटरसन ने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको किसने आउट किया, आप किसी से भी आउट हो सकते हैं. मुझे लगता है कि वो खुद को कोस रहा होगा क्योंकि युवा और अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण और इस विकेट पर बहुत रन बनाने के मौके थे. वो अपने आउट होने को देख रहा होगा और सोच रहा होगा आखिर मैंने खुद को यहां कैसे आउट कर लिया.'
पीटरसन ने आगे कहा, 'वह बर्खास्तगी काफी आलसी थी. हां, गेंद को लेग साइड की ओर मारना सहज है. ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में पहली गेंद से ही शानदार प्रदर्शन करते हैं, वे बहुत अच्छा खेलते हैं. हमने बहुत बड़ी स्पिन, भारी उछाल या ऐसी कोई चीज़ नहीं देखी है जिससे बल्लेबाज के मन में कोई डर पैदा हो.'