इंग्लैंड के महान क्रिकेटर डेरेक अंडरवुड, जो इंग्लैंड टीम के टेस्ट इतिहास में सबसे शानदार स्पिन गेंदबाज रहे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. डेरेक अंडरवुड का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
इंग्लिश काउंटी टीम केंट ने सोमवार को अंडरवुड के निधन के बारे में जानकारी दी है. हालांकि, अभी तक उनके निधन का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
बाएं हाथ के स्पिनर अंडरवुड ने 1966-82 के बीच इंग्लैंड के लिए 86 टेस्ट मैचों में 297 विकेट लिए. उन्होंने वनडे में 32 विकेट भी लिए. अंडरवुड ने 24 वर्षों तक केंट का भी प्रतिनिधित्व किया था.
IPL 2024: RCB को अपने ही घर में मिली शर्मनाक हार, सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 रनों से जीता मैच
केंट के अध्यक्ष साइमन फिलिप ने अंडरवुड को "अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक" बताया. फिलिप ने कहा, "गीले विकेट पर डेरेक को अपना अनोखा जादू बुनते देखना उन सभी के लिए सौभाग्य की बात थी जो इसे देख पाए थे. आईसीसी हॉल ऑफ फेम में उनका शामिल होना वर्ल्ड क्रिकेट में उनके सम्मान को दर्शाता है.'