भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोहली बतौर टेस्ट कप्तान टीम इंडिया की कम से कम अगले दो साल और अगुवाई कर सकते थे. 'इंडिया टुडे' के साथ बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा कि कोहली अगर कुछ और साल कप्तानी करते तो यकीनन वह बतौर कैप्टन 50-60 जीत के साथ अपना कार्यकाल खत्म करते.
विराट कोहली को लेकर शोएब अख्तर का बेवकूफी भरा बयान, कहा- शादी के चलते बिगड़ा खेल
शास्त्री ने कहा कि जब सचिन और धोनी भी कप्तानी का आनंद नहीं ले पा रहे थे तो उन्होंने भी कुछ ऐसा ही फैसला लिया था. पूर्व हेड कोच के अनुसार छह साल कप्तानी करके और 40 टेस्ट मैच जीतने के बाद कोहली शायद अब अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं और वह अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहते हैं. इसी कारण उन्होंने दबाव को कम करने के लिए यह फैसला लिया है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए.
कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद विराट ने कप्तानी से इस्तीफा देने का ऐलान किया था.