भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की टॉप सिक्स में कम से कम दो बाएं हाथ के खिलाड़ी को खिलाना चाहिए. शास्त्री के मुताबिक ऐसा करना टीम के प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण है. भारतीय की प्लेइंग इलेवन की तुलना 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम की प्लेइंग इलेवन से करते हुए शास्त्री ने कहा कि कई बाएं हाथ के बल्लेबाजों की अनुपस्थिति भारत को खल सकती है.
इस मेगा इवेंट में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति टीम इंडिया को प्रभावित करने वाली है और रवि शास्त्री को लगता है कि यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा जैसे बाएं हाथ के खिलाड़ी टीम को बेहतर संतुलन देने के लिए किसी भी सीनियर खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं.
उन्होंने कहा, 'यह एक चुनौती होने वाली है और आपको संतुलन बनाने की जरूरत है. क्या आपको लगता है कि एक बाएं हाथ का खिलाड़ी टॉप पर अंतर पैदा करेगा. जरूरी नहीं है कि ओपनिंग में ऐसा हो, लेकिन मैं टॉप 6 में 2 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखना चाहूंगा.'