टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को नया वनडे कप्तान नियुक्त किए जाने के फैसले को सही करार दिया है. शास्त्री के अनुसार कोहली अब अपनी बैटिंग पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे.
'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा कि बायो-बबल के इस माहौल में एक कप्तान के लिए तीनों फॉर्मेट की कप्तानी कर पाना काफी मुश्किल है और यह विराट और रोहित दोनों के लिए आपदा में अवसर जैसा है. गौरतलब है कि 8 दिसंबर को बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा के हाथों में टीम की बागडोर सौंप दी थी. जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट में काफी बहस भी हुई थी.