Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम भले ही जीत की स्थिति में हो, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि इंग्लैंड के लिए बैज़बॉल रणनीति काम नहीं करेगी. गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड को बैज़बॉल को भूल जाना चाहिए और इस रणनीति का प्रयोग केवल कमजोर टीमों के खिलाफ करना चाहिए.
गावस्कर ने लिखा, 'जहां तक बैजबॉल की बात है, इसे भूल जाओ. यह कम गुणवत्ता वाली गेंदबाजी आक्रणण के खिलाफ ही ठीक है. लेकिन, टॉप क्वालिटी के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ पुरानी रणनीति पर वापस आ जाना चाहिए ना कि टी20 शॉट्स पर.'
एलेक्स कैरी को लेकर फर्जी खबर फैलाने पर जमकर भड़के स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड मीडिया को जमकर लताड़ा
बता दें कि एशेज सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-0 से पीछे चल रही है. दोनों टेस्ट मैचों में इंग्लैंड टीम की बैटिंग अप्रोच सवालों के घेरे में रही थी. हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया था.