टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि वो हैरान थे कि विराट कोहली ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए नेशनल टीम की कप्तानी नहीं की. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बातचीत के दौरान शास्त्री ने कहा, 'रोहित के चोटिल होने के बाद, मुझे लगा कि विराट से पूछा जाएगा. अगर मैं वहां पर होता, तो मैं जरूर पूछता. मुझे यकीन है कि राहुल द्रविड़ ने भी ऐसा ही किया होगा.'
IPL 2023: कप्तान हो तो माही जैसा! 200 रन लुटाने पर भी गेंदबाजों का किया बचाव
शास्त्री ने आगे कहा, 'मैंने बोर्ड से सिफारिश की होती क्योंकि ये सही होता अगर विराट टीम को लीड करते क्योंकि वो उस टीम का हिस्सा थे जो सीरीज में 2-1 से आगे चल रही थी. और वो खिलाड़ियों से उनका बेस्ट निकालते. आपके रेगुलर कप्तान चोटिल हैं, वो टीम का हिस्सा नहीं है, इसलिए ये देखते हुए कि क्या दांव पर लगा है, इंग्लैंड को इंग्लैंड में 2-1 से हरा देना ... कितनी टीमों ने एक ही साल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया है.'