टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर राहुल शर्मा के लिए गौतम गंभीर मसीहा बनकर सामने आए हैं. राहुल शर्मा की सास ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थीं ऐसे में गंभीर ने उनकी यथासंभव मदद की जिसकी जानकारी उन्हों ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है.
राहुल शर्मा ने अपने पोस्ट में गौतम गंभीर को टैग करते हुए लिखा, 'पिछला महीना काफी मुश्किल भरा था. मेरी सास को ब्रेन हेमरेज हो गया था. उनकी हालत नाजुक थी. धन्यवाद गौतम गंभीर पाजी और (उनके पीए गौरव अरोड़ा) जिन्होंने इतने कठिन समय में मेरी मदद की और कम समय में सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट और अस्पताल की व्यवस्था करवाई.'
IPL 2023: 'मैं ट्रॉफी जीतकर...', रिटायरमेंट को लेकर रैना से बोले धोनी
राहुल शर्मा ने आगे लिखा, 'सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है. अब वो बिल्कुल ठीक हैं. उत्कृष्ट देखभाल के लिए गंगाराम अस्पताल और उनके कर्मचारियों को धन्यवाद. डॉक्टर मनीष चुघ का विशेष धन्यवाद, आपका करुणामय उपचार चमत्कारी रहा.'