भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक बार फिर से अपनी नो बॉल को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 20वें ओवर की पहली गेंद पर नो बॉल डाली, जिस पर कीवी बल्लेबाज डेरेल मिशेल ने छक्का जड़ दिया.
अर्शदीप ने न्यूजीलैंड से पहले श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी कई नो बॉल फेंकी थी. भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और संजय बांगड़ ने अब बताया है कि आखिर क्यों अर्शदीप लगातार नो बॉल डाल रहे हैं.
उनका कहना है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उनका रन-अप काफी लंबा है, जिसकी वजह से वह क्रीज से बाहर निकल जाते हैं. इसके अलावा उनके लगातार साइड चेंज करने की वजह से भी ऐसा होता है.