पूर्व कप्तान कपिल देव ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया था. कपिल ने कहा था, 'रोहित को अपने क्रिकेट के बारे में बहुत जानकारी है.वो अपनी लिमिट में खेलता है. वो विराट की तरह नहीं खेलता, उछल-कूद नहीं करता, लेकिन उसको अपनी हदें पता हैं. उन हदों में रहकर उससे बेहतर खिलाड़ी कोई नहीं है विराट भी नहीं.'
Sports Hook के साथ बातचीत करते हुए कपिल ने इस बयान पर सफाई दी है. कपिल ने कहा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनो ही शानदार खिलाड़ी हैं. आप तुलना नहीं कर सकते कि दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है.
'वो विराट कोहली की तरह उछल-कूद नहीं करता', रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए यह क्या बोल गए कपिल देव
जब आप देश के लिए 15 साल से ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं तो फिर आपमें कुछ ना कुछ तो अच्छा होता ही है. दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दोनों में से कोई भी अच्छा करे हमें उनपर गर्व होगा.'