MS Dhoni birthday: पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी आज यानि 7 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर धोनी को आंध्र प्रदेश के फैंस की ओर से बेहद खास तोहफा डेडिकेट किया गया है. फैन ने धोनी का 77 फीट लंबा कटआउट लगाया है.
42 साल के हुए MS Dhoni, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं कैप्टन कूल
इस कटआउट को पूरी दुनिया में किसी भी क्रिकेटर का सबसे बड़ा कटआउट होने का दावा किया जा रहा है. कटआउट में धोनी को चैन्नई सुपर किंग्स की प्रेक्टिस जर्सी में देखा जा सकता है. इस कटआउट की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.