भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों में गिने जाने वाले सौरव गांगुली ने अपने समय के दिग्गज क्रिकेटरों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के दौरान कभी भी सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरूद्दीन और राहुल द्रविड़ से कॉम्पिटिशन करने के बारे में नहीं सोचा.
अपने इस्तीफे की अफवाहों पर BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने दी सफाई, सच्चाई जान कर हैरान रह जाएंगे आप
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने जहां अधिकतर मैच सौरव गांगुली की कप्तानी में खेले तो वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कई सालों तक भारतीय टीम की कप्तान रहे थे. बीसीसीआई के अध्यक्ष ने कहा,"कप्तानी का मतलब मेरे लिए मैदान में टीम को लीड करना है और लीडरशिप का मतलब टीम तैयार करना है. इसलिए मैंने सचिन, अजहर या द्रविड़, जिसके साथ भी काम किया उनके साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं की. मैंने एक लीडर की तरह उनके साथ अपने संबंध बनाए और जिम्मेदारियों को आपस में बांटा."
बता दें कि इस भारतीय कप्तान ने ओवरसीज टेस्ट में खुद को सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान साबित किया है. सौरव की कप्तानी में खेले गए मैचों में टेस्ट में विनिंग परसेंटेज 42.85 और वनडे में 53.90 रहा है.